शादी का झांसा देकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला जिम ट्रेनर गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में आरोपित दीपक गौतम

कानपुर, 03 अक्तूबर (Crimes Of India News) । जनपद की कमिश्ननरेट कोहना Police ने जिम करने वाली महिला को शादी को झांसा देकर Rape करने और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले जिम ट्रेनर को Arrested कर लिया है। आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर पहले रेप किया फिर obscene वीडियो बनाकर पीड़िता से 3.50 लाख रुपये भी ठग लिए। महिला की तहरीर पर Police ने उसे शुक्रवार को Arrested कर जेल भेज दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती इलाके में बने एक जिम में जाती थी। वहीं विनायकपुर नवीन नगर का रहने वाला दीपक कुमार गौतम जिम ट्रेनर है। शातिर ने पहले तो पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई फिर दोस्ती करते हुए उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं युवती को विश्वास दिलाने के लिए आरोपित ने उसे अपने परिजनों से भी मिलाया। फिर उसे एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ Rape की घटना को अंजाम दिया।

यही नहीं शातिर ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। इसी वीडियो के आधार पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। एक दिन उसने युवती से कहा कि तुम मुझे साढ़े तीन लाख रुपये दे दो तो मैं नया जिम खोल लूंगा और फिर दोनों शादी कर लेंगे। युवती ने उसे रुपये दे दिए लेकिन उसकी डिमांड कम नहीं हुई और वह लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। रोज रोज के टॉर्चर से तंग आकर पीड़िता ने गुरुवार को दीपक कुमार गौतम के खिलाफ Trial दर्ज कराया। Police ने आरोपित को को Arrested कर जेल भेज दिया है।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next