राहगीर को लिफ्ट देना पड़ा भारी, शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी लूटा

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । एक व्यक्ति को रात के समय राहगीर को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी बाइक, नकदी, मोबाइल फोन आदि लूट लिया। पीड़ित ने बीती रात को थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ग्राम रोजा जलालपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह 6 अक्टूबर को रात 12 बजे के करीब अपना काम करके एक मूर्ति से अपने घर Motorcycle पर सवार होकर जा रहे थे। चेरी काउंटी सोसाइटी के पास उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने उनसे लिफ्ट मांगा। उन्होंने मानवीय दृष्टि से रात होने के चलते उसे लिफ्ट दे दिया। रास्ते में उसने उन्हें कोल्ड्रिक पीने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वह व्यक्ति कहने लगा दोनों आधा-आधा पी लेते हैं, तो उसकी बात मानकर उन्होंने थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक पी ली। शीतल पेय पीने के बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा, तथा वह जब अगले दिन सुबह को उठे तो उन्होंने पाया कि वह हल्द्वानी मोड़ के पास हैं।

पीड़ित के अनुसार उक्त बदमाश ने उनका मोबाइल फोन, उनकी Motorcycle , आधार कार्ड, पैन कार्ड, अन्य दस्तावेज, नकदी आदि लूट लिया। पीड़ित के अनुसार वह घटना के समय वहां के आसपास की चौकियों पर गया, लेकिन Police ने उसकी बात नहीं सुनी। पीड़ित के अनुसार उसने बीती रात को थाना बिसरख Police से शिकायत की है।

इस बाबत पूछने पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से Police बदमाशों की तलाश कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next