आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग

आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर Firing

जयपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर Firing कर दी। कार से आए बदमाशों ने डंडे से युवक को पीटने के बाद फायर किया। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और घायल युवक को Hospital में भर्ती करवाया है। Police ने हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई, लेकिन कार सवार बदमाशों का सुराग नहीं लगा। Police मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि करौली के रहने वाले बृजराज मीना (30) के पैर में गोली मारी गई है। जो शनिवार देर शाम को अपने दो दोस्तों के साथ रिद्धी-सिद्धी एसबीआई के पास सोया चाप खाना आया था। सोयाचाप दुकान के बाहर खड़े होने के कारण चार-पांच लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। डंडे से मारपीट कर उसके रोड पर गिरा दिया। उसके बाद देसी कट्टे से बृजराज मीणा के पैर में गोली मार दी। खून से लथपथ हालत में चिल्लाने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर बदमाश भागे। हमलावर थोड़ी दूर पर खड़ी कार में बैठकर फरार हो गए। Firing कर युवक को गोली मारने की सूचना पर Police मौके पर पहुंची। Police ने घायल बृजराज को तुरंत Hospital में इलाज के लिए भर्ती करवाया। Police प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। Police फायर कर जानलेवा हमला कर भागे कार सवार आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित तकनीकी जांच में जुटी है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/absconding-firecracker-businessman-qadir-surrenders-in-court-in-multi-crore-fraud-case/"class="relpost-block-single" >

करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने न्यायालय में किया सरेंडर

स्कूल जाती छात्रा को शोहदे ने दी धमकी, Police ने दर्ज किया Trial

कर्ज चुकाने के लिए मां की Murder कर बेटे ने चुराए थे जेवर, Arrested

Leave a Comment

Read Next