फर्रुखाबाद 6 नवंबर (Crimes Of India) । थाना शमसाबाद क्षेत्र में गुरुवार काे एक अज्ञात युवक का शव झाड़ियाें में पड़ा मिला। शव अधजला था और सूचना पर पहुंची Police शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।
थाना क्षेत्र के कस्वा फैजबाग में पशु चिकित्सालय की झाड़ियों में पड़े युवक के शव को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। शिनाख्त मिटाने की नीयत से चेहरे व शरीर पर ज्वलन शील डालने की चर्चा घटना स्थल पर सुनी गई। झाड़ियां में शव पड़ा देखकर लोगों ने Police को सूचना दी। मौके पर पहुंची Police शिनाख्त कराने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि साेशल मीडिया और स्थानीय लाेगाें के जरिए शव के शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
(Crimes Of India) /chandra pal singh sengar
—————
(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

