हमीरपुर-सुंदरनगर ने शिमला-कुफ़री को पीछे छोड़ा, माइनस में जनजातीय इलाकों का पारा

शिमला में धूप

शिमला, 11 नवंबर (Crimes Of India) । हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिन में धूप खिलने के बावजूद रातें सर्द होती जा रही हैं। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पारा लगातार गिर रहा है। खास बात यह है कि अब मैदानी इलाकों में भी ठंड ने पहाड़ों को पछाड़ दिया है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर और सुंदरनगर की रातें शिमला और कुफ़री से ज्यादा ठंडी रही हैं। वहीं जनजातीय इलाकों में पारा माइनस में बना हुआ है।

मंगलवार को राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि यह सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे चला गया। मौसम विभाग ने 17 नवम्बर तक बारिश या बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है, ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में शुष्क और ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ेगा।

शिमला और कुफ़री में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक न्यूनतम तापमान क्रमशः 8.4 और 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं हमीरपुर में पारा 6.4 डिग्री तक लुढ़क गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। पिछले 24 घंटों में हमीरपुर का तापमान 1 डिग्री गिरा और यह सामान्य से 3.7 डिग्री नीचे पहुंच गया। मंडी जिले के सुंदरनगर में भी ठंड ने जोर पकड़ा है, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज हुआ।

सोलन और पालमपुर भी शिमला से ज्यादा ठंडे रहे। सोलन का तापमान 5.3 डिग्री और पालमपुर का 5.5 डिग्री रिकार्ड हुआ। वहीं लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी, ताबो और केलंग में न्यूनतम तापमान क्रमशः -3.1, -2.5 और -2.1 डिग्री दर्ज हुआ। इन जनजातीय इलाकों में जलस्त्रोत जमने लगे हैं। किन्नौर जिले के कल्पा में भी तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है।

राज्य के अन्य शहरों में भी ठंड बढ़ रही है। भुंतर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, ऊना में 8.8 डिग्री, मनाली में 3.7 डिग्री, कांगड़ा में 8.4 डिग्री, नारकंडा में 3.9 डिग्री, सियोबाग में 3.8 डिग्री, रिकांगपिओ में 3.2 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 8 और सराहन में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया।

हालांकि राहत की बात यह है कि दिन में खिली धूप से ठंड में कुछ कमी महसूस की जा रही है। मंगलवार को भी राज्यभर में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई। वहीं सुंदरनगर और बिलासपुर में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता पर कुछ असर पड़ा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/2-miscreants-injured-after-being-shot-in-encounter-cash-and-jewelery-recovered/"class="relpost-block-single" >

मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश घायल,नकदी और जेवरात बरामद

व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

सहायक Police उपनिरीक्षक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Leave a Comment

Read Next