
हापुड़, 12 नवंबर (Crimes Of India) । दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद Uttar Pradesh में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में हापुड़ जिले की पिलखुवा थाना Police ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को Arrested किया है। इस दौरान दो और युवक Arrested हुए हैं उनके पास से 2.5 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।
Police अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बुधवार काे बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद जनपद और इससे सटे अन्य जिलों की सीमा क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पिलखुवा Police ने हिंडालपुर बंबा पुलिया के पास से एक संदिग्ध युवक को Arrested किया। उसके पास मौजूद एक ड्रम से 37 किलो खतरनाक हाइड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद किया।
पूछताछ में उसने Police को बताया कि यह एसिड उसने कुछ देर पहले ही खरीदा था और वह यहां किसी वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी उसे Arrested कर लिया गया। Police ने रासायनिक पदार्थ को सील कर प्रयोगशाला भेज दिया है।
इसी तरह आरकेजी स्कूल के पास से दो युवकों को Arrested किया गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से 2.5 किलोग्राम तेज गंध वाला पाउडर मिला जो जांच में (गंधक) सल्फर निकला।
पूछताछ में युवकों ने अपना पता व नाम सीतापुर जिले के कपसा कला गांव निवासी शोभित कुमार और विजेंद्र सिंह बताया। Police ने शोभित से डेढ़ किलो और विजेंद्र से 1 किलो सल्फर बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि वह यह गंधक हरियाणा के हिसार से लाए थे। वह इसका उपयोग खेतों में आवारा पशुओं को भगाने के लिए धमाका करने में करते हैं। जब उनसे वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा गया तो वे दिखा नहीं सके। दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत Trial दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / दीपक

