हापुड़ पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया

घटना की जांच करते एसपी समेत अन्य Police  अधिकारी

हापुड़, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को Police और कार सवार गोवंश तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में Police ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया। अभियुक्त पर 24 से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

Police अधीक्षक (एसपी) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात Police को सूचना प्राप्त हुई कि गौकश बदमाश गौकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशुओं को एकत्रित कर परिवहन करने की फिराक में है। इस सूचना पर कपूरपुर Police ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की, तभी कार सवार बदमाश ने अपने आप को घिरता देख Police पार्टी पर जान से मारने की नीयत से Firing शुरू कर दी। Police की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सीएससी धौलाना भेजा गया। वहां से उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकाें ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान संभल जिले के मैनौटा गांव निवासी हसीन के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर जिले में गौकशी, Murder का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि संगीन अपराधों के 24 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह थाना अममोली का Historysheeter था। कपूरपुर थाना में दर्ज गौवध निवारण अधिनियम में वांछित था, जिसकी Arrested ी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next