खरौंध स्टेशन हमले में फरार हार्डकोर नक्सली रामप्रीत गिरफ्तार

Arrested  नक्सली

नवादा,13 नवंबर (Crimes Of India) ।नवादा। Bihar Police के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नवादा Police को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। Police ने खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैंप हमले के आरोपी और वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली रामप्रीत यादव को गुरुवार को Arrested किया है। वह जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ठुल्लू बीघा गांव का निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, Police को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित नक्सली रामप्रीत यादव अपने गांव में छिपा हुआ है। नवादा Police अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई और सिरदला थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की सहायता से छापेमारी की गई। अभियान के दौरान आरोपी को विधिवत Arrested कर लिया गया। Arrested ी के बाद उसे गया एसटीएफ कैंप में पूछताछ के बाद नवादा के सिरदला थाने को सौंप दिया गया।

साल 3 नवंबर 2016 को तिलैया-कोडरमा रेलखंड के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैंप पर माओवादियों ने हमला कर दिया था। लेवी की मांग पूरी नहीं होने पर नक्सलियों ने ठेकेदारों और मजदूरों की पिटाई कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 दर्ज की गई थी, जिसमें 63 माओवादियों को नामजद किया गया था।

Police सूत्रों के अनुसार, रामप्रीत यादव के खिलाफ नवादा सहित कई जिलों में गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले नौ वर्षों से फरार था।

सिरदला Police ने हाल के महीनों में एसटीएफ की मदद से इस कांड से जुड़े आधा दर्जन नक्सलियों को Arrested किया है। इनमें हार्डकोर नक्सली इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज उर्फ पप्पू और संतोष चौधरी शामिल हैं, जिन्हें अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र से मजदूरी के दौरान Arrested किया गया था।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-a-youth-missing-from-gangrar-area-found-in-the-bushes-near-the-railway-culvert-noose-of-safi-was-tied-around-the-neck-there-is-suspicion-of-murder/"class="relpost-block-single" >

गंगरार क्षेत्र से लापता युवक का रेलवे पुलिया के पास झाड़ियों में मिला शव, गले में बंधा था साफी का फं...

ससुराल वालों का खौफनाक कारनामा! पति को खंभे से बांधा — वीडियो वायरल, गांव में मचा हड़कंप

16 बीघा जमीन पर फैली गांजे की खेती, Police और बीएसएफ ने किया नष्ट

Leave a Comment

Read Next