
हरदोई, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । बेनीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के Police की भैंस चाेर गिराेह से मुठभेड़ हाे गई।इस दाैरान दाे Criminal पकड़े गए और चार भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्ताें के पास से Police काे चोरी की तीन भैंसें, 25 हजार रुपये नकद, एक पिकअप डाला और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ हैं। Police कार्रवाई में दोनों आरोपितों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें Police ने Hospital में भर्ती कराया है।
बेनीगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि Arrested आरोपितों की पहचान सीतापुर जिले के अघौरा निवासी फुरकान और मुजफ्फरनगर के पालड़ी निवासी शराफत के रूप में हुई है। उन्हाेंने बताया कि 19 नवंबर, 25 नवंबर और एक दिसंबर को बेनीगंज थाना क्षेत्र स्थित अलग-अलग गांवों से कुल 12 भैंसें चोरी हुई थीं। इन वारदातों के खुलासे के लिए Police अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी।
मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चोरी की भैंसों को बेचने के लिए चोर कल्याणमल–मिश्रिख रोड से गुजरने वाले हैं। Police ने घेराबंदी की तो चोर Police टीम पर Firing करते हुए भागने की कोशिश की। Police की जवाबी कार्रवाई में बदमाश फुरकान और शराफत घायल हो गए, जिन्हें Arrested कर लिया गया है। Police ने इनके पास से चोरी की तीन भैंसें और हथियार बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनका गैंग दिन में गांवों की रेकी करके रात में भैंस चोरी कर उन्हें उन्नाव में बेचते थे। उनसे मिलने वाली रकम से अपना जीवकोपार्जन करते थे। अपराधियों पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए Police फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।—————
(Crimes Of India) / Harsh Gautam

