नशा तस्करी के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

नशा तस्करी के

कुल्लू, 02 अक्टूबर (Crimes Of India News) । ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान मणिकर्ण घाटी में मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम मुख्य हेड कांस्टेबल राजेश राऊपा, हेड कांस्टेबल समीर कुमार, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार गश्त पर थी। टीम जब चनार बेहड कसोल पहुंची तो वहां एक युवक के कब्जे से कब्जे से 44.10 ग्राम मेथाम्फेटामाइन (मेथ) मादक पदार्थ और 11.35 ग्राम चरस बरामद की। ए.एन.टी.एफ. के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम ने आरोपी तुषार गुप्ता (23) पुत्र रमेश कुमार, निवासी वीपीओ नंदरामपुर बास, तहसील धारूखेडा, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच हेतु मणिकर्ण थाना के सुपुर्द कर दिया है।

—————

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/ambikapur-live-in-partner-killed-pregnant-girlfriend-and-unborn-child-also-died/"class="relpost-block-single" >

अंबिकापुर : लिव इन पार्टनर ने गर्भवती प्रेमिका की Murder की, पेट में पल रहे बच्चे की भी गई जान

तीन लुटेरे Arrested , लुटे गए लैपटॉप, मोबाइल सहित कई समान बरामद

सोने के जेवर चुराने के आरोप में Arrested

Leave a Comment

Read Next