
फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना रामगढ़ Police टीम ने गुरुवार को हाथरस में तैनात एक Police कर्मी को Arrested किया है। Police कर्मी पर आरोप है कि उसने एक माह पूर्व वर्दी में धोखाधड़ी पर 60 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। जिनमें से Police ने 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
मामला थाना रामगढ़ से जुड़ा है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत 8 सितम्बर को रैपुरा रोड पर मनी ट्रान्सफर की दुकान पर एक वर्दी धारक Police कर्मी ने धोखाधड़ी कर खाते में 60000 रुपये ट्रान्सफर करा लिये थे तथा मौके से फरार हो गया था। इस मामले में थाना रामगढ़ पर Trial दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने बताया कि विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त आरक्षी गजेन्द्र सिंह (हाल तैनाती Police लाइन जनपद हाथरस) पुत्र गुरूप्रसाद निवासी ग्राम नगला नरिया थाना जसवन्त नगर इटावा का नाम प्रकाश में आया। जिसकी Arrested ी के प्रयास शुरु किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि मनी ट्रान्सपर की दुकान पर ठगी करने वाला Police कर्मी शिकोहाबाद हाईवे की तरफ से चनौरा पुल की तरफ आ रहा है। अभियुक्त आरक्षी गजेन्द्र सिह को Arrested किया है। जिसके कब्जे से ठगी किये गये नकद 30,000 रुपये बरामद हुए हैं।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

