बिजली विभाग का हैड कैशियर गिरफ्तार, लाखों रुपए गबन करने का आराेप

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 17 नवंबर (Crimes Of India) । फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज Police टीम ने सोमवार को बिजली विभाग की लाखों रुपए का गबन करने वाले हेड कैशियर अभियुक्त अनुराग गुप्ता को Arrested किया है। Police ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना सिरसागंगज प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने Police टीम के साथ विद्युत विभाग की कुल धनराशि 31,99,931.00 रूपये का गबन करने में मामले में वांछित अभियुक्त अनुराग गुप्ता पुत्र मुनीश्वर नाथ गुप्ता निवासी मास्टर प्लान रोड खन्दारी मल्होत्रा हाँस्पीटल के पास थाना हरीपर्वत कमिश्नरेट आगरा को उसके निवास स्थान से Arrested किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested अभियुक्त विद्युत विभाग में हैड कैशियर था। उसके विरुद्ध कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next