कार सवार युवकों से हैरोइन हुई बरामद

कार सवार आरोपी

सोलन, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Police थाना सदर की टीम द्वारा वीरवार देर रात थाना क्षेत्र में गशत व नाकाबंदी के दौरानसूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी अल्ट्रोज जो आंजी के समीप शामती बाईपास सड़क पर खड़ी है। उसमें सवार युवकों के पास नशे की खेप मौजूद है जिसे वह सोलन व आसपास के क्षेत्रों में बेचने की फिराक में हैं।

Police ने तत्परता दिखाते हुए सूचना अनुसार बताए ठिकाने पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली जिसमें दो युवक पवन कुमार और राकेश शर्मा उर्फ गजनी नामक मौजूद थे । इनकी तलाशी के दोरान इनके पास से 4.36 ग्राम हैरोइन बरामद हुई ।

Police अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान पवन कुमार ( 38 ) पुत्र राजकुमार निवासी वृंदावन कॉलोनी लोअर सेरी, तहसील व जिला सोलन तथा राकेश शर्मा ( 35 ) उर्फ गजनी पुत्र स्व0 कृष्ण दत्त शर्मा निवासी गांव मणांजी, शामती तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है ।

उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त गाड़ी को भी जब्त करके कब्जे में लिया गया है I मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है I दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पाया गया है की दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है । आरोपी राकेश शर्मा उर्फ़ गजनी के विरुद्ध तीन मामले हैरोइन तस्करी के दर्ज है जिनमें 2 मामले Police थाना सदर सोलन जबकि एक मामला पंजाब राज्य के थाना लालडू (मोहाली) में दर्ज है । तीनों मामलों में इस आरोपी से 37.42 ग्राम हेरोइन व 6.25 ग्राम चरस बरामद की गई थी I इसके अतिरिक्त दूसरे आरोपी पवन कुमार के विरुद्ध थाना चंडीमंदिर में दंगा व वाहन दुर्घटना का एक मामला दर्ज है I

—————

(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

Leave a Comment

Read Next