
इटावा, 02 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में जीआरपी Police ने कालका एक्सप्रेस ट्रेन से फर्जी लोको पायलट को Arrested किया है। जीआरपी ने फर्जी लोको पायलट के पास से पायलट की यूनिफार्म, आइकार्ड और रेलवे से सम्बन्धित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। Arrested फर्जी लोको पायलट फिरोजाबाद जनपद का निवासी है। Police लोको पायलट को Arrested कर जांच पड़ताल में जुटी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि रेल और रेलवे परिसर में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए Arrested ी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दो अक्टूबर को ट्रेन संख्या 12312 कालका एक्सप्रेस में फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एक फर्जी असिस्टेंट लोको पायलट आकाश पुत्र राकेश निवासी जलेसर रोड कौशल्या नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को Arrested किया है।
Arrested लोको पायलट के पास से पायलट नोटबुक, स्टेशन अधीक्षक आगरा की मुहर लगे हुए शंटिंग आदेश के कागजात, लोको पायलट का फर्जी आईकार्ड, नेमप्लेट,लाल हरी झंडी, आधार कार्ड, मोबाइल फोन बरामद किया है। Arrested ी के वक्त यह लोको पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए था।
उन्होंने बताया कि Arrested फर्जी लोको पायलट ने Police पूछताछ में बताया है कि वह नगर निगम फिरोजाबाद में एक सर्विस कंपनी के माध्यम से संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता था और बचपन से उसका रेलवे में नौकरी करने का सपना था। लेकिन दसवीं में फेल होने के कारण रेलवे में नौकरी नहीं लग पाई और उसने सामाजिक रुतबा बढ़ाने के लिए रेलवे में कार्यरत लोको पायलटों से जान पहचान बढ़ाकर उनके साथ रेलवे इंजन में कई बार यात्रा कर चुका है।
उन्होंने बताया कि Arrested लोको पायलट के मोबाइल से कई फोटो और वीडियो मिले हैं जिनमें वह लोको पायलट की ड्रेस में इंजन के अंदर बैठकर ट्रेन चला रहा है जो कि यात्रियों के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत अति गंभीर प्रकृति का खतरा है। जिसके संबंध में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित सिंह

