

इटावा,14नवंबर(Crimes Of India) । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना बढ़पुरा Police और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने टप्पेबाजी करने वाले Historysheeter बदमाश को Police मुठभेड़ में Arrested किया है। Arrested बदमाश के पास से Police ने एक तमंचा एक जिंदा एक खोखा कारतूस और आठ हजार रुपए की नगदी बरामद की है।
वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती देर रात थाना बढ़पुरा Police और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना तिराहा से सुनवारा रोड की और दो संदिग्ध व्यक्ति किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़े है। सूचना पर Police टीम तत्काल मौके पर पहुंची Police टीम को अपनी और आता हुआ देख व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से Police टीम पर फायर कर दिया जिस पर Police टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी Firing की जिसकी एक गोली बदमाश शिवम् उर्फ चिलम पुत्र धर्मेश के बाएं पैर ने लगी जिसे घायल अवस्था में Arrested कर जिला Hospital में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि Arrested बदमाश के साथ एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश Police टीम के द्वारा की जा रही है। पकड़े गए बदमाश का नाम शिवम् उर्फ चिलम है Police ने बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा एक खोखा कारतूस और आठ हजार रुपए की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि Arrested Historysheeter बदमाश शिवम् उर्फ चिलम टप्पेबाजी और जेब काटने की घटनाओं को अंजाम देता था बदमाश के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित सिंह

