

जौनपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जाैनपुर जनपद में मछली शहर थाना अंतर्गत बभनियांव गांव में Historysheeter प्रवीण मिश्रा (25) का शव बुधवार सुबह घर से लगभग 500 मीटर दूर एक मशीन पर मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान और खून फैला था। मृतक Historysheeter के पिता ने बेटे की Murder का आराेप लगाया है।
अपर Police अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि जिेले के मीरगंज थाने का Historysheeter प्रवीण मिश्रा (25) मुंबई में एक दुकान चलाता था और दीपावली पर अपने घर आया था। वह बीती मंगलवार रात घर से निकला था। आज सुबह गांव के दीनानाथ मिश्रा की मशीन पर उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल और सीओ प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
एएसपी ने बताया कि Murder किन कारणों से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हाे सका है। प्रथम दृष्टया Murder संदिग्ध प्रतीत हाे रही है। मृतक के पिता महेंद्र मिश्रा ने बेटे की गोली मारकर Murder का आराेप लगाया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर Post Mortem भेजते हुए अन्य विधि कार्रवाई जारी है।
उधर, मृतक के पिता महेंद्र मिश्रा कहना है कि पड़ोसियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और Police ने फर्जी मुकदमे दर्ज कर प्रवीण को Historysheeter बना दिया था। —————
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

