
जौनपुर, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । यूपी के जौनपुर स्थित सिकरारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ड्राइवर का शव झाड़ियों से बरामद हुआ। 29 वर्षीय रमाकांत यादव की गोली मारकर Murder की गई थी। Police ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव मिलने के दो घंटे के भीतर आरोपित अशोक यादव को Arrested कर लिया।
बरगुदर पुराने पुल के पास झाड़ियों में मिले शव के बाईं कान के पास चोट के निशान थे। परिजनों ने Murder कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। मृतक रमाकांत यादव मछलीशहर थाना क्षेत्र के छाछो चकमुबारकपुर गांव के निवासी थे और मुम्बई में ड्राइवर का काम करते थे।
रमाकांत 18 नवम्बर को कामायनी एक्सप्रेस से मुम्बई से अपने घर के लिए निकले थे। घर न पहुंचने पर परिजनों ने 20 नवम्बर को मछलीशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
Police पूछताछ में आरोपित अशोक यादव ने बताया कि रमाकांत यादव मछलीशहर थाने का Historysheeter था। अशोक के अनुसार, रमाकांत ने पहले उसके साथ मारपीट की थी और उनके बीच पैसों का लेनदेन भी था। इसी रंजिश के चलते उसने जौनपुर लौटते समय समाधगंज के पास रमाकांत की गोली मारकर Murder कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया था।
एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवम्बर की देर शाम रमाकांत यादव के परिजनों ने अशोक यादव पर गुमशुदगी का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। संदेह के आधार पर अशोक यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पहले तो आरोपित टालमटोल करता रहा, लेकिन जब रमाकांत का शव मिला तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। Murder में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर दो घंटे के अंदर आरोपित को Arrested कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि इस मामले में गहनता से निरीक्षण कर लें कि इसमें और कोई तो शामिल नहीं है।
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

