
प्रयागराज, 27 सितम्बर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर हैजा Hospital के समीप शुक्रवार की रात एक Historysheeter Criminal की ईंट से कूचकर Murder कर दी गई। शनिवार सुबह सूचना पर सक्रिय हुई Police ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। Murder की वजह शराब पीने के बाद हुआ विवाद माना जा रहा है। Police घटनास्थल के आस—पास स्थित सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर में स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी साजन मेहतर 45 वर्ष पुत्र छुट्टन मेहतर एक शातिर Criminal है। इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। वह शुक्रवार रात हैजा Hospital के समीप कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान वह गिर गया तो उसकी इंटर लाकिंग वाले ईंट से कूचकर Murder कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही उसके परिजन पहुंचे तो Police को सूचना दी। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस—पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को Police खंगाल रही है। परिवार के लोग इस संबंध में कुछ लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दे रहे है। तहरीर के आधार पर Trial दर्ज करके संदिग्धों की Arrested ी की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

