न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी रिश्वत मामला:एसीबी की टीम ने एसएमएस अस्पताल पहुंच कई दस्तावेज किए जब्त

एसएमएस Hospital   का न्यूरो सर्जरी विभाग का एचओडी  रिश्वत लेते ट्रेप

जयपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की टीम शनिवार को एसएमएस Hospital पहुंची। यहां न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉक्टर मनीष अग्रवाल के दोनों कार्यालय में जांच शुरू की। वहीं एसएमएस प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुपरिटेंडेंट डॉक्टर राजेश शर्मा को एसीबी की मदद करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दौरान एसीबी को डॉक्टर मनीष अग्रवाल द्वारा की गई खरीद के सम्बन्ध में कई दस्तावेज मिले। जिन की जांच शुरू कर दी गई हैं।

डीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर एएसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में एसएमएस हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में डॉ मनीष अग्रवाल के एचओडी न्यूरो सर्जरी और अतिरिक्त प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कार्यकाल के दौरान किए गए सभी आइटम्स एवं उपकरणों के प्रिक्योरमेंट, स्टोर से किए गए इंडेंट और उनके हस्ताक्षर से किए गए सभी भुगतानों से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त किए गए। बाकी का रिकॉर्ड सोमवार को एसीबी सीज करेगी।

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया था। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया हैं।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/absconding-accused-arrested-in-balrampur-kidnapping-and-rape-case-major-action-by-samaritan-police/"class="relpost-block-single" >

बलरामपुर : अपहरण और Rape के मामले में फरार आरोपित Arrested , सामरी Police की बड़ी कार्रवाई

रेलवे स्टेशन से 575 ग्राम अफीम के साथ युवक Arrested

कलियुगी पुत्र ने की मां पर किया फावड़ा से प्रहार, माैत

Leave a Comment

Read Next