
जयपुर, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर मुख्यालय की एसआईयू टीम ने गुरुवार रात को कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह (एसएमएस) Hospital के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है। यह रिश्वत बिलों पर सिग्नेचर करने के एवज में मांगी गई थी। फिलहाल एसीबी उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक Police स्मिता श्रीवास्तव ने बताया की एसएमएस Hospital के एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है, लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। एचओडी डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद गुरुवार देर शाम डॉ मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया।
अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले से अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है। एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
—————
(Crimes Of India)

