
हाथ पैर बांधने के बाद बिजली के तार से गला कसकर की Murder ,अचेत मिला बेटा
झांसी, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के झांसी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान गुरुवार दिनदहाड़े घर आए रिश्तेदारों ने गृहस्वामी की बिजली के तार से गला कसकर Murder कर दी। वहीं उसके पुत्र के साथ भी मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची Police ने मामले की छानबीन करते हुए घायल बेटे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी में रमेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रहता था। आज उनकी रिश्तेदारी में ओरछा गेट पर शादी समारोह का आयोजन था। उसके परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर पर रमेश और उसका पुत्र मौजूद थे। तभी दोपहर को शादी में शामिल होने आए तीन रिश्तेदार बाइक से रमेश के घर आए। बताया जा रहा सभी ने वहां बैठ कर शराब पार्टी की। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और तीनों युवकों (रिश्तेदारों) ने रमेश के हाथ पैर बांध दिए, फिर बिजली के तार से उसका गला कसकर Murder कर दी। वहीं बीच बचाव में उसके पुत्र को मारपीट घायल कर दिया। हमलावर घटना के बाद भाग निकले। दोपहर को जब रमेश की पुत्री घर पहुंची तो उसने घर का सामान बिखरा देखा और भाई को घायल अवस्था में पाया। घबराई बेटी जब ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो पिता को पलंग पर बेहोश पड़े थे। इस सूचना पर शहर कोतवाली Police और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। Police ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों को Hospital भिजवाया, जहां रमेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पुत्र का इलाज चल रहा है।
क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला Murder का प्रतीत हो रहा है। मृतक के पुत्र की हालत में सुधार है। अभी Police मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

