ससुराल वालों का खौफनाक कारनामा! पति को खंभे से बांधा — वीडियो वायरल, गांव में मचा हड़कंप

फोटो - खम्बे से बधा युवक

औरैया, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जिले के अजीलमल कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ससुराल वालों ने एक युवक को खंभे से बांध दिया और किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही Police भी हरकत में आ गई और देर रात गांव पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया। Police ने आरोपी का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।

वायरल वीडियो में युवक खंभे से बंधा तड़पता दिखाई दे रहा है, जबकि एक व्यक्ति उसे समझा रहा है और कुछ महिलाएं मौके पर मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो फैलते ही लोगों में चर्चा का दौर शुरू हो गया।

मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि जैनपुर निवासी छुटकी की शादी करीब 15 साल पहले इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के खड़कोली गांव निवासी ऊदल सिंह से हुई थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं। करीब नौ साल पहले पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे थे।

शुक्रवार को ऊदल सिंह अचानक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वहां दोनों में किसी बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हो गया। गुस्से में ससुराल वालों ने ऊदल को पकड़कर खंभे से बांध दिया। किसी ने यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल प्रदीप नामक युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है। मामले की जांच जारी है कि आखिर ऊदल को बांधने के पीछे किसकी भूमिका रही।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/five-criminals-including-girl-arrested-in-honey-trap-and-robbery-case/"class="relpost-block-single" >

हनी ट्रैप और लूटपाट मामले में युवती सहित पांच बापर्दा Arrested

डमटाल के छन्नी में नशा तस्कर मां सहित दो बेटे गिरफतार, मकान से चिट्टा व नगदी बरामद

सिरसा में विवाहिता की संदिग्ध माैत, पति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Comment

Read Next