अस्पताल के निदेशक ने फार्मेसी संचालक पिता- पुत्र पर लगाया करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित फेमली हेल्थ केयर Hospital के निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने Hospital में संचालित फार्मेसी के संचालक नरेंद्र डांगी और उनके बेटे ऋषभ डांगी पर गबन का आरोप लगाया है। उन्होंने फार्मेसी में आने वाली दवाओं के फर्जी बिल बनाकर छह करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाए हैं। साथ ही शालीमार गार्डन क्षेत्र में बुलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है।

Police को दी शिकायत में डॉ.सुरेश कुमार ने बताया कि Hospital में फार्मेसी संचालन का अनुबंध साल 2020 में उन्होंने हरियाणा के पानीपत स्थित सेक्टर 6 निवासी नरेंद्र कुमार और उनके बेटे ऋषभ डांगी से किया था। प्रतिदिन बिक्री का लेखाजोखा Hospital के सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने, आय बैंक खाते में जमा करने और आय का पांच प्रतिशत कमीशन संचालक का होने की बात तय हुई। आरोप है कि अक्तूबर 2023 में आरोपी पिता-पुत्र ने उन्हें 25,80,44,540 रुपये की बिक्री होना बताया। इसके बाद अलग-अलग रकम के बिल ऐसी दवाओं की खरीद-फरोख्त के बनाए जो दवाएं फार्मेसी को उपलब्ध ही नहीं कराई गईं। यहां तक कि साल 2023 में ही 35 करोड़ का व्यवसाय बताकर आरोपी ने उनसे 1,95,77,982 रुपये अपने कमीशन के भी उनसे ले गया। जब उन्होंने बिलों की जांच की तब फर्जीवाड़ा सामने आया। उन्होंने आरोपियों से बातचीत कर उनके साथी संदीप कुमार से रुपये वापस मांगे।

आरोप है कि संदीप ने उन्हें शालीमार गार्डन स्थित शिव चौक पर बुलाया और यहां परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। साथ ही 17 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। तब उन्होंने Police से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उन्होंने कोर्ट में अपील की। न्यायालय के आदेश पर शालीमार गार्डन Police ने प्राथमिकी दर्ज की है। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फार्मेसी के बिलों की जांच की जा रही है। सॉफ्टवेयर पर हुई एंट्री को भी खंगाला जा रहा है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next