
सिरसा, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरसा जिले के उपमंडल डबवाली के सरकारी Hospital में इलाज करवाने आए एक मरीज के साथ Hospital स्टाफ के लोगों ने मारपीट की। उसके साथी ने जब इस मारपीट की वीडियो बनाई तो Hospital स्टाफ ने वह मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट दिया और माेबाइल भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद रविवार को Hospital में हंगामा हुआ और पार्षद समनदीप बराड़ के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीडि़त युवक अजय ने बताया कि बीती रात वह अपने एक साथी के साथ Motorcycle पर जा रहा था कि Motorcycle स्लिप होने पर वह चोटिल हो गया। उसे Hospital लाया गया लेकिन यहां पर किसी ने इलाज नहीं किया। काफी देर के इंतजार के बाद जब उसने रोष जताते हुए अपनी बात कही तो स्टाफ के कुछ सदस्य गुस्सा हो गए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसके साथी ने इसका वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया गया। इसके बाद 112 डायल करके Police को बुलाया। Police वालों ने उसे बचाया और महरम पट्टी करवाई। जबकि स्टाफ सदस्यों ने युवक पर गाली-गलौज का आरोप लगाया। इस मामले मामले को लेकर रविवार को परिजन Hospital में पहुंचे और रोष जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया। लोगों का गुस्सा यह था कि एक तो इलाज नहीं किया दूसरी तरफ स्टाफ ने गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की।
पार्षद समनदीप व अन्य प्रदर्शनकारियों ने सडक़ जाम करने की चेतावनी भी दी। मामला बिगड़ता देख आरोपित कर्मचारियों ने लोगों से माफी मांगी, तब जाकर मामला शांत हुआ।
पार्षद समनदीप बराड़ ने कहा कि फिलहाल मामला निपट गया है। उन्होंने कहा कि सिविल Hospital की बदहाली के बारे में आला अधिकारियों को जानकारी भेजी जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

