कर्मचारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में होटल मालिक गिरफ्तार

होटलकर्मी को आत्मMurder  के लिए उकसाने के आरोप में Police  गिरफ्त में होटल स्वामी शानू।

मुरादाबाद, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में मुरादाबाद जिले के भोजपुर इलाके में स्थित एक होटल के कर्मचारी अशोक को आत्मMurder के लिए उकसाने के आरोप में Police ने सोमवार को होटल मालिक शानू को Arrested कर लिया। होटल मालिक ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर कर्मचारी अशोक का उत्पीड़न किया था। इसके चलते उसने भगतपुर क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना के 18 दिन बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर Police ने आत्मMurder के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी।

भगतपुर क्षेत्र के डूंगरपुर गांव निवासी सरिता ने भगतपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसके पति अशोक कुमार भोजपुर थानाक्षेत्र में गोधी हमीरपुर स्थित होटल में साफ-सफाई का काम करते थे। 1 नवंबर की रात को जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजन होटल स्वामी के पास जानकारी लेने पहुंचे तो उसने सही जानकारी नहीं दी। बताया कि वह ड्यूटी पर आया ही नहीं।

इसके बाद सरिता और उनके परिजन भगतपुर थाने पहुंच गए और गुमशुदगी दर्ज कराई। दो नवंबर को पता चला कि जलालपुर हाल्ट के पास एक नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। परिजनों ने Post Mortem हाउस जाकर शव देखकर मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में की। इस मामले में Police ने मृतक कर्मचारी की पत्नी की तहरीर पर Trial दर्ज आरोपित होटल मालिक शानू काे Arrested कर जेल भेज दिया।

————–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-filed-for-making-viral-by-editing-the-photo-of-chief-minister-yogi-adityanath/"class="relpost-block-single" >

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज

तकनीकी पर्यवेक्षक चौदह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

नकली नोट खपाने वाले दो आरोपी Arrested

Leave a Comment

Read Next