भारी मात्रा में शराब जब्त, आरोपित गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (Crimes Of India) । माटीगाड़ा थाने की Police ने भारी मात्रा में सिक्किम निर्मित शराब जब्त किया है। इस मामले में Police ने Bihar के बेगूसराय का निवासी कन्हैया कुमार (21) को Arrested किया है।

सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा के चांदमुनी इलाके में किराए के घर में रहने वाला कन्हैया कुमार को अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त होने की सूचना Police के पास थी। मिली सूचना के आधार पर बुधवार देर रात माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की Police ने किराए के घर में छापेमारी की। इस दौरान मौके से सिक्किम निर्मित 744 बोतल शराब बरामद हुआ। जिसके बाद Police ने आरोपित युवक को Arrested कर लिया। माटीगाड़ा थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/jodhpur-discoms-commercial-assistant-and-private-person-arrested-taking-a-bribe-of-three-and-a-half-thousand-rupees/"class="relpost-block-single" >

जोधपुर डिस्कॉम का वाणिज्यिक सहायक व प्राइवेट व्यक्ति साढे तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

शराबी ने छोटे भाई काे मार डाला, आराेपित Arrested

हर्ष Firing करने पर दरोगा ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Leave a Comment

Read Next