भारी मात्रा में सिक्किम निर्मित शराब जब्त, एक गिरफ्तार

भारी मात्रा में जब्त शराब के साथ आरोपित

सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (Crimes Of India) । माटीगाड़ा थाने की Police ने Bihar में तस्करी से पहले सिक्किम निर्मित शराब का जखीरा जब्त किया है। इस मामले में तस्कर को Arrested किया गया है। Arrested तस्कर का नाम छोटू साहनी है। बुधवार दोपहर शिमुलतला इलाके में स्थित आरोपित के दीदी के घर पर छापेमारी कर शराब जब्त किया गया।

Police सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा निवासी छोटू साहनी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। वह सिक्किम से भारी मात्रा में शराब लाकर अपनी दीदी के शिमुलतला स्थित घर में जमा कर रहा था। इसके बाद ये शराब को Bihar तस्करी करता था। बार तस्करी से पहले माटीगाड़ा थाने की Police ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर शराब को जब्त कर लिया। आरोपित के दीदी के घर से सिक्किम निर्मित 600 बोतल जब्त किया गया। जिसके बाद आरोपित छोटू साहनी को Arrested कर लिया। आरोपित को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। माटीगाड़ा थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

Leave a Comment

Read Next