मानवता हुई शर्मसार: सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों को हत्या के इरादे से बड़े नाले में फेंका

फाइल फोटो : थाना सैक्टर १४२

नोएडा, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । उप्र के नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की Murder करने की नीयत से उन्हें गहरे नाले में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे बहूराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले दो लोगों को उनकी रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए कड़ाके की ठंड में गहरे नाले में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। दोनों बच्चों में एक ढाई वर्ष की लड़की और साढे तीन साल का एक लड़का है। बच्चों की जान बचाने वाले व्यक्ति ने उसके सौतेले पिता के खिलाफ थाना सेक्टर 142 में Murder के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज करवाया है। Police ने आज उसे Arrested कर लिया है।

थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात को सोमबीर सिंह पुत्र रमेश चंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तथा उनके साथी दीनबंधु जेप्टो कंपनी में काम करते हैं। उनके अनुसार वह बीती रात को 9 बजे के करीब चौहान मार्केट तिराहे के पास से गुजर रहे थे। तभी पारस टियेरा सोसाइटी के पास बड़े नाले से बच्चों की रोने की आवाज आई। उन्होंने बताया कि वह तथा उनके साथी दीनबंधु बच्चों की जिधर से रोने की आवाज आ रही थी वहां पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गहरे नाले के पानी में दलदल में दो मासूम बच्चे फंसे हुए हैं, तथा जोर-जोर से रो रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों ने कड़ाके की ठंड में गहरे नाले के दलदल और पानी में फंसे दोनों बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों ने अपना नाम नित्तर व कलू बताया। उन्होंने बताया कि नित्तर ढाई वर्ष की बच्ची है, जबकि कलू साढे तीन वर्ष का बच्चा है। दोनों ने बताया कि वे भाई-बहन हैं। बच्चों ने उन्हें बताया कि उनके पापा आशीष द्वारा उन्हें जान से मारने की नीयत से नाले में फेंका गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमबीर ने Police को सूचना दी। मौके पर पहुंची Police ने दोनों बच्चों को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमबीर सिंह की शिकायत पर Police ने बच्चों के सौतेले पिता आशीष के खिलाफ Murder के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि Police ने आज उसे Arrested कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next