
कुल्लू, 24 नवंबर (Crimes Of India) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स दल द्वारा नशा तस्करी के आरोप में पति पत्नी को Arrested करने में सफलता हासिल की गई है। नशा तस्करी का मामला सोमवार सुबह उस दौरान सामने आया जब नारकोटिक्स टास्क फोर्स दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नांगा बाग के साथ गांव जोहल में दबिश के दौरान पति पत्नी के कब्जे से 20 . 32 ग्राम हेरोइन ( चिट्टा) बरामद की गई। दल ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी पति पत्नी को Arrested कर लिया।
डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हम राज वर्मा ने बताया कि आरोपी अंग्रेज सिंह (37) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव – डाकघर व Police स्टेशन ज़ंङियाला गुरु, तहसील और जिला अमृतसर, पंजाब और राजवीर कौर (36) पत्नी अंग्रेज सिंह के कब्जे से हेरोइन के साथ 45000 रुपए केश बरामद किया गया है। आरोपियों को सदर थाना कुल्लू को आगामी जांच के लिए सौंपा गया है।
आरोपियों के कब्जे से 20.32 ग्राम हैरोइन व 45,000 कैश बरामद किया है। वहीं Police ने आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

