मंड्रेला में दो बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी घायल

दो बाइक टक्कर

झुंझुनू, 23 नवंबर (Crimes Of India) । झुंझुनू जिले के मंड्रेला कस्बे के मेन मार्केट में शनिवार रात बड़ौदा बैंक के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दंपती घायल हो गया। जबकि टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए। Police ने बताया कि बड़ी ठिकाऊ निवासी अमित कुमार बावरिया अपनी पत्नी के साथ मार्केट की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अमित और उनकी पत्नी दोनों के घुटनों में चोटें आईं। हादसे के बाद अमित की पत्नी बेहोश हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक टक्कर मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को तुरंत मंड्रेला के सरकारी Hospital पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पट्टियां कीं। घटना की जानकारी मिलते ही मंड्रेला Police भी Hospital पहुंची और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। Police अब फरार बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/eight-arrested-including-a-couple-for-cheating-through-online-gaming-app/"class="relpost-block-single" >

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक दंपति सहित आठ Arrested

एसपी आवास के पास बने मन्दिर के दानपात्र ताेड़कर चाेर बटाेर ले गए नकदी

रायगढ़:लैलूंगा Police ने पत्नी की Murder के फरार आरोपित को तोलगे जंगल से दबोचा, भेजा जेल

Leave a Comment

Read Next