धर्म परिवर्तन कराने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

Arrested  आरोपित।

मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कला गांव में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे और अन्य चीजाें की मदद का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले पति-पत्नी को Police ने सोमवार को Arrested कर लिया। उनके पास से धार्मिक पुस्तकें, रजिस्टर और फोटो बरामद किए गए हैं।

लालगंज थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि चेरूईरामनिवासी गौरवेन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि बसही गांव में धर्मांतरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। Police ने जांच की ताे पाया कि बसही कला गांव में कुछ लोगों को चंगाई सभा के नाम पर एकत्र कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

Police ने साेमवार काे गांव में छापा मारकर जेम्स उर्फ रामदीन उर्फ राजू उसकी पत्नी सरिता काे Arrested कर लिया। वह मूलरूप से राहट थाना चौरहटा, रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। लालगंज क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। पूछताछ में जेम्स ने स्वीकार किया कि वह संस्था से प्राप्त धन से गांव-गांव जाकर निर्बल, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोगों को प्रार्थना सभाओं में शामिल कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देते थे। Police ने दाेनाें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

——————–

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next