
सीकर, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के बेरी गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर Murder कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि खून से लथपथ महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे।
Police के अनुसार शनिवार शाम को बेरी गांव निवासी अमर सिंह (56) और उसकी पत्नी धाप कंवर (50) अकेले घर पर थे। दंपती के तीन बच्चे—जितेंद्र सिंह (30), लक्ष्मी (26) और करण सिंह (23) रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। जब देर शाम छोटे बेटे करण सिंह घर लौटा तो उसने कमरे में मां को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और तुरंत Police को सूचना दी। करण सिंह के अनुसार घटना के समय भी उसका पिता नशे की हालत में था और पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा सामने आया है।
जिला Police अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि सूचना मिलते ही दादिया थाना Police मौके पर पहुंची और घटनास्थल सेा साक्ष्य एकत्र किए। महिला के शव को एसके हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
एसआई आशुतोष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला के सिर पर 6 से 7 वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Police आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।
(Crimes Of India) / अखिल

