जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जिला Hospital  में भर्ती महिला

रायबरेली, 06 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के रायबरेली जनपद न्यायालय परिसर में सोमवार को पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद वकीलों ने पति को पकड़कर जमकर पिटाई की, फिर उसे Police के हवाले कर दिया है। घायल महिला को तत्काल जिला Hospital पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के जायस कस्बे के पूरे कुमेदान का पुरवा गांव निवासी का अपने पति मिथुन से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। यह विवाद तलाक और सम्पत्ति बंटवारे से जुड़ा बताया जा रहा है। महिला ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया था और सोमवार को वह अपने वकील से मिलने तथा पेशी के सिलसिले में रायबरेली कोर्ट पहुंची थी।

महिला जैसे ही वकील से बातचीत कर रही थी, तभी पीछे से आये पति मिथुन ने गंडासा निकाला और महिला पर कई वार कर दिए। हमले में महिला के सिर और ऊपरी शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के वकील और उनके स्टाफ दौड़ पड़े। वकीलों ने मिथुन को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद आरोपी को शहर कोतवाली Police के हवाले कर दिया गया। Police ने महिला को जिला Hospital में भर्ती कराया है। Hospital में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया, महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें खोपड़ी में फ्रैक्चर और गहरा घाव है।

अपर Police अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि आरोपी मिथुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (Murder का प्रयास) और डाउन (एससी/एसटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पति को Arrested कर पूछताछ की जा रही है।

(Crimes Of India) / रजनीश पांडे

Leave a Comment

Read Next