पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 18 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद गाजियाबाद मे स्थित क्रिस्टल फार्म हाऊस के स्टॉफ रूम में सजावट करने वाले राहुल (25) का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। Police ने मौके पर जांच पड़ताल की तो उनकी पत्नी सुमन (23) का शव बेड के नीचे लहूलुहान अवस्था में मिला।

एसीपी वेव सिटी श्रीमती प्रिया श्रीपाल ने बताया कि सोमवार की देर रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। स्टॉफ के अन्य लोगों ने दम्पती को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। रात में दोनों के शोर मचाने की आवाजें भी आईं। मंगलवार को दोनों का शव मिला है। उन्होंने बताया कि सुमन की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर Murder की गई है। Murder के बाद महिला के पति राहुल ने भी कमरे में फांसी लगाकर आत्मMurder कर लिया। मौके से खून और आटे से सना बेलन बरामद हुआ है।

आशंका जताई जा रही है कि बेलन से पहले सुमन से मारपीट की गई और गला घोंटकर Murder कर दी गई। उसके बाद राहुल ने खुद भी फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। राहुल मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था। Police ने दोनों के शवों को मेडिकल परीक्षण को भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next