पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की कर दी हत्या

सत्या की घटना की तफशीश करती Police

फतेहपुर, 5 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में बुधवार दोपहर आपसी विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की Murder कर मौके से फरार हो गया। बकरियों के लिए पेड़ों की पत्तियां लेने गये बच्चे जब शाम को घर आये तो खून से लथपथ मां का शव देख दंग रह गये। सूचना पर पहुंची Police ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

खखरेरू थाना क्षेत्र के सड़वापर मजरे ख्वाजापुर गांव में निवासी रामनारायण पाल का अपनी पत्नी लल्ली देवी (55) से किसी बात को लेकर विवाद हाे गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साएं पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके पत्नी की Murder कर दी। घटना के वक्त बच्चे जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां लेने गये थे। Murder करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब बच्चे घर पहुंचे ताे घटना की जानकारी उन्हाेंने ग्रामीणाें काे दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला व थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने घटना की मौका मुआयना करने के बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक लल्ली देवी की बेटी सुशीला ने बताया कि पिछले चार दिनों से माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि परिवार विवाद में पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की Murder कर दी है। आराेपित फरार है। मृतक की बेटी की तहरीर पर फरार आराेपित पिता के खिलाफ Trial दर्ज कर तलाश में Police टीमें लगाई गई है।—————

(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

Leave a Comment

Read Next