पत्नी का गला दबाकर हत्या कर पति ने लगाया फांसी का फंदा

पत्नी का गला दबाकर Murder  कर पति ने लगाया फांसी का फंदा

जयपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जामडोली थाना इलाके में घरेलू विवाद और शक के चक्कर में पति ने पत्नी की गला घोंटकर Murder कर दी। इसके बाद खुद ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मंदिर गया बेटा जब वापस लौटा तो उसके पिता कमरे में पंखे से लटके मिले, जबकि मां की लाश घर में फर्श पर पड़ी मिली। सूचना पर Police और फोरेंसिक टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।

थानाधिकारी जामडोली प्रहलाद नारायण ने बताया कि Police कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि एक मकान में दो शव हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मृतक दम्‍पती का बेटा मिला, जिसने मकान खोला था। बेेेटे ने बताया कि वह गोविंद देव मंदिर में दर्शन के लिए गया था। घर पर लौटा तो मां फर्श पर और पिता पंखे से लटके मिले। दोनों के बीच झगड़ा रहता था। दोनों एक दूसरे पर शक किया करते थे। Police ने बेटे से मिली रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों के शवों को एसएमएस मुर्दाघर में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से Post Mortem कर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

मृतक की पहचान दाउदयाल (51) और बबीता (46) के रूप में हुई है। कॉलोनी के लोगों का भी कहना है कि दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। दोनों एक दूसरे पर शक किया करते थे। मौके से Police टीम और एफएसएल को साक्ष्य मिले हैं। इससे पता चला है कि दाउदयाल ने पहले पत्नी की गला दबाकर Murder की। फिर खुद पंखे से लटक कर आत्मMurder कर ली। Police टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के लिए घटनास्थल से नमूने लिए हैं। बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next