बरेली : मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत इफ्तेखार ढेर

मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर — फाइल फोटो।
नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास मुठभेड़ स्थल पर जांच करते बरेली के कप्तान अनुराग आर्य। मौके से बरामद पिस्टल, कारतूस और नकदी के साथ Police  टीम।
नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास मुठभेड़ स्थल पर जांच करते बरेली के कप्तान अनुराग आर्य। मौके से बरामद पिस्टल, कारतूस और नकदी के साथ Police  टीम।
नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास मुठभेड़ स्थल पर जांच करते बरेली के कप्तान अनुराग आर्य। मौके से बरामद पिस्टल, कारतूस और नकदी के साथ Police  टीम।
नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास मुठभेड़ स्थल पर जांच करते बरेली के कप्तान अनुराग आर्य। मौके से बरामद पिस्टल, कारतूस और नकदी के साथ Police  टीम।

बरेली, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बरेली जनपद में तीन थानों और एसओजी की संयुक्त टीमाें ने भोजापुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई। इस कार्यवाही में एक लाख का इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान ढेर हो गया।मुठभेड़ के दाैरान एसओजी के हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार काे बताया कि आज तड़के नैनीताल रोड पर बिलवा पुल के पास एसओजी और तीन थानों की संयुक्त टीम की बाइक सवार बदमाशाें से मुठभेड़ हाे गई। बदमाशाें की Firing का Police कर्मियाें ने जवाबी कार्यवाही की। इसमें एक बदमाश गाेली लगने से मारा गया है। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान के रूप में हुई है।उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। Police उसकी तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। माैके से Police काे मौके से 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये, मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के खिलाफ 7 जिलों में कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें Murder और डकैती के चार गंभीर मामले शामिल हैं। वह थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की डकैती में वांछित चल रहा था। Police रिकॉर्ड के अनुसार, 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की Murder और डकैती में भी यह Criminal शामिल था। 2012 में बाराबंकी से Police कस्टडी से फरार हो गया था और आठ साल बाद दोबारा Arrested किया गया था। पहले भी उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश इफ्तेखार के कई नाम थे और वह पते बदलकर Police को गुमराह करता था। उसका असली नाम इफ्तेखार पुत्र सादिक उर्फ साबिक निवासी बरी चौक, कादरगंज रोड, कासगंज है, जबकि वह लंबे समय से भूपखेड़ी, थाना टीला मोड़, जनपद गाज़ियाबाद में छिपा हुआ था।

—————-

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-suspects-detained-from-pirbhor-police-station-area-of-u200bu200bpatna-with-five-lakh-rupees/"class="relpost-block-single" >

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये के साथ हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध

छत्तीसगढ़ : दुर्ग Police ने 27 म्युल अकाउंट से सायबर फ्रॉड करने वाले आठ आरोपितों को किया Arrested

ईबी की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा किया जब्त

Leave a Comment

Read Next