जींद से भारी मात्रा मे अवैध बम-पटाखे बरामद

सदर थाना।

जींद, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । जींद Police ने रधाना में छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध बम व पटाखे बरामद किए हैं। रविवार को एवीटी स्टाफ इंचार्ज कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों द्वारा त्योहारों के सीजन में अवैध बम, पटाखे व ज्वलशील पदार्थों की धरपकड़ को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जिनकी पालना मे उनकी टीम प्रधान सिपाही जितेन्द्र के नेतृत्व में बस अड्डा रधाना पर मौजूद थी कि सूचना मिली कि गांव का ही दीपक दशहरा, दीवाली के त्यौहार पर अवैध रूप से बम व पटाखे लाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए अपने चाचा राजेश के बाड़ में छुपा कर रखे हुए है।

जिस पर टीम ने राजेश के बाड़े पर दबिश दी तो Police को देख कर दीपक फरार हो गया। नियमानुसार बाड़े की तलाशी लेने पर वहां काफी पेटियों में क्रैकर बम, पटाखे बरामद हुए। जिनका वजन करने पर 116.100 किलो ग्राम हुआ। बरामद बम व पटाखो बारे पूछताछ पर दीपक व उसका कोई परिजन परमिट, लाइसेंस पेश नही कर सका। जिस पर थाना सदर Police ने दीपक के खिलाफ एक्सप्लोसिव अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Police फरार दीपक की तलाश कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next