अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार

बरामद गांजा

Police ने आराेपिताें के कब्जे से 17.01 किलो हरा तथा 1.1 किलो सूखा गांजा बरामद किया

बांदा, 16 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे Police अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत अतर्रा थाना Police ने बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने ग्राम गोखिया में अवैध रूप से गांजा उगाने और बेचने वाले दो आराेपिताें को Arrested किया है। आरोपिताें के घरों में बाड़े के अंदर की जा रही अवैध खेती से भारी मात्रा में हरा और सूखा गांजा बरामद हुआ है।

अतर्रा थाना प्रभारी ऋषि देव सिंह ने रविवार को बताया कि एक सूचना मिली थी कि ग्राम गोखिया के दो लोग अपने घरों में गांजे की खेती कर रहे हैं और उसे सुखाकर बेचते भी हैं। इस पर दो अलग-अलग टीमों ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी में आरोपित लखन लाल पुत्र जयराम और संतोष उर्फ बादे पुत्र सीताशरण को Arrested कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आराेपित लखन लाल के घर से 10 किलो 740 ग्राम हरा गांजा और 570 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। वहीं संतोष के घर से 6 किलो 270 ग्राम हरा गांजा और 530 ग्राम सूखा गांजा मिला। कुल मिलाकर Police ने 17.01 किलोग्राम अवैध हरा गांजा तथा 1100 ग्राम सूखा गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपिताें के खिलाफ संबंधित धाराओं में Trial दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Police का कहना है कि “ऑपरेशन ईगल” के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

————–

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/nephew-killed-uncle-with-sharp-weapon-over-land-dispute/"class="relpost-block-single" >

जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की धारदार हथियार से की Murder

सगे भाई की गैर-इरादतन Murder के दाेषी को 10 साल की सजा

दिनदहाड़े तमंचे के बल पर बकरा व्यापारी से साढ़े तीन लाख की लूट

Leave a Comment

Read Next