12 लाख का अवैध गुटखा एवं सुपारी बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

Police  की गिरफ़्त में अभियुक्त

महोबा, 1 दिसंबर (Crimes Of India) ।Uttar Pradesh के महोबा जनपद में Police एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को अवैध गुटखा एवं सुपारी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख है। एक अभियुक्त को Arrested कर एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है। Police चार फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

जनपद के थाना महोबकंठ Police टीम व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के भूरा टूडर मोड़ से पनवाड़ी के पाठकपुरा मुहाल निवासी एक शातिर अभियुक्त मयंक यादव पुत्र महेन्द्र यादव (26) निवासी मुहल्ला पाठकपुरा थाना Arrested किया है,जिसके कब्जे से अवैध गुटखा व सुपारी का भारी जखीरा बरामद किया है जिसमें 15 बोरे सुपर किंग सुगंधित सुपारी के कुल 3 लाख 38 हजार 280 पाउच बरामद किए हैं। साथ ही इसके अवैध परिवहन में एक लोडर पिकअप वाहन संख्या UP93CT8207व एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

महोबकंठ थाना के एसएसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ अवैध गुटखा, सुपारी व तंबाकू उत्पादों के परिवहन को लेकर की जा रही कार्रवाई में की गई है। एक अभियुक्त को Arrested किया गया है जबकि चार वाछिंत अभियुक्तों पनवाड़ी कस्बा के पाठकपुरा निवासी जाहर यादव , कस्बा के ही तिवारीपुरा मुहाल निवासी नरेंद्र गुप्ता, संतोष साहू एवं एमपी के छतरपुर जिले के नौगांव के हल्लू कालौनी निवासी महेंद्र राजपूत की तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

Leave a Comment

Read Next