
नालंदा, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Bihar में नालंदा जिले के Assembly चुनाव को लेकर Police की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में इसलामपुर थाना Police ने मंगलवार को गुप्त सूचना केआधार पर सुढ़ी गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
Police ने मौके से पांच देसी कट्टा , दो मोबाइल फोन और हथियार बनाने में प्रयुक्त बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किया है। इस मामले में Police ने मौके पर से मुख्य आरोपी रमण विश्वकर्मा को भी Arrested किया है।
डीएसपी (हि लसा -2
एवंइसलामपुर) कुमार ऋषि राज ने बताया किआरोपी रमण विश्वकर्मा अपने घर के साथ लगे लोहे के गेट और खिड़की बनाने वाले कारखाने में गुप्त रूप से हथियार बनाने का काम करता था ।
गुप्त सूचना के आधार पर इसलामपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसटी एफ, डी आईयू टी म और सी एपी एफ बल के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की गई।
Police ने फैक्ट्री से हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण, पाइप, ट्रिगर पार्ट्स, बैरल और लोहे के टुकड़े भी जब्त किया है।
डीएसपी ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए Police पूरी तरह सतर्क है और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पुनि आलोक कुमार, रामानुज सिंह,मो तौकिर खान, अरुण कुमार राय सहित अन्य Police कर्मी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। Police आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / प्रमोद पांडे

