जाैनपुर में 42.5 करोड़ की फेंसेडिल कप सीरप का अवैध कारोबार, 15 मेडिकल फर्मों की हुई जांच में खुलासा

औषधि निरक्षक रजत कुमार पांडेय जानकारी देते हुए
औषधि निरक्षक रजत कुमार पांडेय मेडिकल स्टोर चेक करते हुए
मेडिकल स्टोर पर जांच पड़ताल करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर

जौनपुर 20 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जौनपुर में कोडीनयुक्त फेंसेडिल कप सीरप के अवैध कारोबार में कई दवा व्यवसायियों की संलिप्तता का फर्दाफ़ाश हुआ है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ (एफएसडीए) के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शहर के एक बड़े प्रतिष्ठान पर छापेमारी की तो बड़ा इस धंधे का बड़ा खुलासा हुआ।

जांच में पता चला है कि जाैनपुर जिले की 15 मेडिकल फर्मों ने एक साल में 42.50 करोड़ की फेंसेडिल की खरीदी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सभी खरीद फरोख्त केवल कागजों पर थी। इसमें सबसे अधिक खरीद वाराणसी के चर्चित कारोबारी शुभम जायसवाल की फर्म सैनी ट्रेडर्स रांची, झारखंड के साथ हुई है। टीम ने खरीद व विक्री के रिकार्ड जब्त किया है।

गुरुवार को हिंदुस्थान समाचार से बात करते हुए जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि कोडीन युक्त कप फेंसेडिल सीरप की अवैध बिक्री की गई है। जौनपुर में कुल 15 मेडिकल फर्म हैं जिनके ऊपर छापेमार कार्यवाही की गई है। इनमें प्रमुख रूप से पूर्वांचल एसोसिएट, गुप्ता ट्रेडिंग, मिलन मेडिकल एजेंसी, सौक्षय फार्मा,स्टार एंटरप्राइजेज, पांचजन्य एसोसिएट, निगम मेडिकल एजेंसी, आकाश मेडिकल , शिवम मेडिकल, बद्रीनाथ फार्मेसी एंड सर्जिकल,श्री मेडिकल, हर्ष मेडिकल एजेंसी, एसएन मेडिकल और श्री केदार मेडिकल एजेंसी है।

इन सभी एजेंसियों ने शैली ट्रेडर्स जो रांची झारखंड प्रदेश में रजिस्टर्ड है, इनसे माल खरीदा है।इसके संचालक जोकि वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल है।सबसे ज्यादा खरीददारी पूर्वांचल एसोसिएट ढालगर टोला द्वारा चार लाख साठ हजार बॉटल खरीदा है। अब तक जांच गए दस्तावेजाें में 42.50 करोड़ रुपये की खरीद फरोख्त की जानकारी प्रकाश में आई है। यह सभी एजेंसियां झारखड के शैली ट्रेडर्स से खरीद कर जौनपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ जिलों के साथ Bihar प्रदेश, झारखंड,पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश में भी सप्लाई करते थे। जांच टीम आजमगढ़, वाराणसी में चेकिंग कर रही हैं।

दर्ज हाेगा Trial

जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि इन सभी 15 फर्माें के खिलाफ Police काेतवाली में Trial दर्ज करने के लिए तहरीर दी है । इस प्रकरण में शहर काेतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह का कहना है कि जांच के बाद Trial दर्ज किया जाएगा।

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next