बस्ती में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक समेत छह गिरफ्तार

फ़ोटो सेक्स

बस्ती, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर Police ने मंगलवार को छापा मारा। आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिली। Police ने होटल संचालक समेत छह लोगों को Arrested किया है।

क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित होटल जीसी पैलेस में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चलने की जानकारी मिल रही थी। इसी सूचना पर Police ने मंगलवार को छापा मारा और आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिले। Police ने होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा समेत छह लोगों को माैके से Arrested कर लिया। इनमें गोंडा के खोड़ारे निवासी संजय मौर्या, गोरखपुर का सत्य प्रकाश यादव, हरैया के बिठलापुर निवासी मनोज कुमार, प्रदीप यादव और कप्तान गंज का आशीष मौर्या शामिल हैं। तलाशी के दौरान कमरों से छह मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में पता चला की जीसी पैलेस के संचालक हरिश्चंद्र वर्मा जो होटल का मालिक है। वो बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। Police ने इन अभियुक्तों के खिलाफ आनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत Trial दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही साथ नेशनल हाईवे के सभी होटलों पर छापेमारी की जा रही है। अगर कोई भी होटल संचालक इस धंधे में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।————–

(Crimes Of India) / महेंद्र तिवारी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/body-of-laborer-found-under-flyover-in-prayagraj-suspicion-of-murder/"class="relpost-block-single" >

प्रयागराज में फ्लाईओवर के नीचे पाया गया मजदूर का शव, Murder की आशंका

छेड़खानी व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने में एक Arrested

बस ड्राइवर और मालिक Arrested

Leave a Comment

Read Next