छत्तीसगढ़ के जशपुर में महिला ने पति की हत्या कर सूटकेस में छिपाया,आरोपिता फरार

Police  द्वारा बरामद सूटकेस

जशपुर/रायपुर, 10 नवंबर (Crimes Of India) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में एक महिला ने अपने पति की Murder कर शव को मैरून रंग के सूटकेस में छिपा दिया। मृतक की पहचान संतोष भगत (43वर्ष ) में की गई है । शव को छिपाने के लिए सूटकेस को कंबल से ढंका गया था।दुलदुला Police ने बीएनएस की धारा 103 (1) के अंर्तगत अपराध पंजी बद्व कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जशपुर के वरिष्ठ Police अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आज साेमवार काे मीडिया को जानकारी दी कि मामले में प्रार्थी विनोद मिंज की शिकायत पर आरोपित पत्नी मंगरिता भगत के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया है। आरोपित पत्नी को पकड़ने के लिए Police टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना किया जा रहा है। उसके पकड़े जाने पर Murder का कारण का पता चल सकेगा।

दुलदुला Police ने बताया है कि मामले का खुलासा तब हुआ जब घर से बदबू आने लगी। मृतक के भाई विनोद मिंज ने ग्रामीणों के साथ घर की तलाशी ली तो सूटकेस में शव मिलने पर Police को सूचना दी। सूचना पर Police की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक मैरून रंग के सूटकेस में मृतक संतोष भगत 43 वर्ष का शव बरामद किया गया। सूटकेस को छिपाने के लिए एक कंबल में ढंक दिया गया था। Police ने जानकारी दी है कि कि 8 नवंबर को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हुआ था। इसी दौरान Murder की घटना घटना को अंजाम दिया गया।

प्रार्थी ने Police को बताया कि मृतक संतोष भगत उसका छोटा भाई है और वे दोनों भिंजपुर में ही अलग-अलग घर में रहते हैं।Police सूत्रों के अनुसार, पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पारिवारिक विवाद से परेशान पत्नी ने हथौड़े से वारकर अपने पति की Murder कर दी।घटना के दौरान मृतक की बेटी मां और बाप के बीच हो रहे विवाद को मोबाइल में सुन रही थी। हालांकि उसको विवाद के दौरान पिता की Murder की भनक नहीं मिल पाई। आरोपित पत्नी घटना को अंजाम देकर फरार हो गई है। उसकी तलाश में जशपुर Police की टीम जुटी हुई है।

मृतक संतोष के तीन बच्चे हैं। तीनों का विवाह होने के बाद उसकी तीनों बेटियां ससुराल में रहती है। पत्नी रोजगार के सिलसिले में मुंबई में रहती है। स्वजनों ने Police को बताया कि कुछ ही दिन पूर्व आरोपित पत्नी मंगरिता भगत मुंबई से भिंजपुर लौटी थी।

(Crimes Of India) / केशव केदारनाथ शर्मा

Leave a Comment

Read Next