जींद : रंजिश में छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, फिर जलाया

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 5 नवंबर (Crimes Of India) । गांव अमरहेड़ी में लगभग सवा माह पहले हुई अध्यापक की Murder की गुत्थी को Police ने सुलझा लिया है। Police ने इस मामले में मृतक के छोटे भाई राजेश उर्फ कोकन को Arrested किया है। Police पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसकी अपने ही बड़े भाई से रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते पहले उसकी Murder की और फिर सबूतों को नष्ट करने के लिए शव को घर में आग लगा दी थी।

सदर थाना Police ने छोटे भाई को Arrested कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान Police आरोपित से Murder में शामिल अन्य लोगों, वारदात में प्रयोग वाहन समेत अन्य तथ्यों को जुटाएगी। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि मूलत: गांव जैजैवंती हाल आबाद गांव अमरहेड़ी निवासी राजकुमार की गत 20 सितंबर को अपने मकान में संदिग्ध हालात के चलते जिंदा जलने से मौत हो गई थी। घटना वाली रात मृतक की पत्नी सुनीता भिवानी Hospital में अपनी डयूटी पर गई थी।

बेटी परीक्षा की कोचिंग के लिए दिल्ली गई थी। बेटा हिमांशु अपने चाचा के पास रोहतक गया हुआ था। परिजनों ने राजकुमार की मौत पर संदेह जताया था। जिस पर Police ने मृतक के बेटे हिमांशु की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ Murder कर शव को खुर्दबुर्द करने समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया था। Police ने जांच को आगे बढाया तो मृतक के छोटे भाई राजेश उर्फ कोकन का नाम सामने आया।

Police ने राजेश का काबू कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि अंदरूनी रंजिश के चलते राजकुमार की Murder की गई थी। घटना वाली रात को उन्होंने घर में घुस कर राजकुमार पर डंडे से वार किया। जिससे वह बेसुध हो गया। फिर उसे गाड़ी में डाल कर एकांत में ले गए। जहां पर उसे बेरहमी से डंडों से पीटा गया। उसी दौरान राजकुमार की मौत हो गई। जिस पर शव का गाड़ी में डाल कर उसके घर लाया गया। सबूत नष्ट करने के लिए शव को कमरे में डाल आग लगा दी थी और फरार हो गया था।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next