लखनऊ में लोगों को पुलिस का डर दिखाकर टप्पेबाजी करने वाले दो टप्पेबाज गिरफ्तार

Arrested  आरोपी इमरान और कल्लू

लखनऊ, 11 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर Police ने मंगलवार को दो शातिर टप्पेबाजों को Arrested किया। उनके पास से सोने की चेन और बिना नंबर की स्कूटी बरामद हुई है। दोनों आरोपित पहले भी चोरी, लूट और टप्पेबाजी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

Police उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल ने बताया कि Arrested आरोपितों की पहचान दुबग्गा थाना के शाहपुर भमरौली फाटक निवासी इमरान उर्फ मुन्ना और इंदिरानगर के कृष्ण Bihar निवासी कल्लू उर्फ राजू के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे मोहल्लों में कबाड़ बीनने के बहाने रैकी करते हैं। सुनसान जगहों पर बुजुर्ग, महिलाओं को Police चेकिंग का डर दिखाकर उनसे टप्पेबाजी कर उनके जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। वारदात के बाद कपड़े बदल लेते हैं ताकि पहचान न हो सके। Police को जो चेन बरामद हुई है वह 9 नवम्बर को कृष्णानगर क्षेत्र के सेक्टर-डी, नेशनल पब्लिक स्कूल मोड़ के पास एक बुजुर्ग महिला को Police चेकिंग का डर दिखाकर टप्पेबाजी की थी। इस मामले में पीड़ित महिला के पुत्र दुर्गेश पांडेय ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर Trial भी दर्ज कराया था।

Police उपायुक्त (दक्षिणी) ने बताया कि Police की चार टीमों ने अथक प्रयास और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद दोनों आरोपितों को गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास से Arrested किया है। अभियुक्त इमरान उर्फ मुन्ना के खिलाफ 13 और कल्लू उर्फ राजू के खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। थाना कृष्णानगर Police टीम की इस सफलता पर 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।—————-

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Leave a Comment

Read Next