महोबा में महिला ने अपनी मासूम बेटी की ली जान, पति से विवाद के बाद खौफनाक को दिया अंजाम

गमगीन परिजन

महोबा, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के महोबा में पति से फोन पर हुए विवाद के बाद महिला ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया। महिला ने अपनी मासूम बेटी को फांसी लगा मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजन हैरत में हैं और इलाके में सनसनी मच गई है। बुधवार को Police ने मृतिका के शव का Post Mortem कराया है। तहरीर Police ने Trial दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। एक मां के द्वारा उठाए गए खौफनाक कदम से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला जनपद मुख्यालय के सुभाष नगर है। जहां प्रभुदयाल की बेटी खुशबू का विवाह तीन साल पहले चरखारी निवासी अरविंद के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि महिला एक माह पूर्व अपनी बेटी ऋषिका को लेकर मायके आई थी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को खुशबू का पति अरविंद से फोन पर ही कहासुनी हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर महिला ने अपनी मासूम बेटी ऋषिका (1) को फांसी लगा मौत के घाट उतार दिया और खुद भी जान देने का विफल प्रयास किया।

चार पांच दिनों से फोन पर हो रहा था विवाद

आरोपित महिला की मां उमारानी ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में कार्यरत है और वह ड्यूटी पर थी। घर पर दो बेटे पवन और अमन और बेटी खुशबु अपनी मासूम बेटी के साथ मौजूद थी। बताया कि दामाद और बेटी के बीच पिछले चार पांच दिनों से फोन पर विवाद हो रहा था।जिसको लेकर बेटी मानसिक रूप से परेशान थी।एक मां के द्वारा अपने कलेजे के टुकड़े जिसे नौ माह अपने गर्भ में रखा उसे ही मौत के घाट उतारने को लेकर जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। तो वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना से परिजन हैरत में हैं।

महिला से Police कर रही पूंछताछ

सदर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने अपनी मासूम बेटी की फांसी लगा Murder कर दी है। तहरीर के आधार पर Trial दर्ज किया गया है। वहीं मासूम के शव का पंचायतनामा भरकर Post Mortem कराया है। आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।परिजनों के अनुसार आरोपित महिला मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

Leave a Comment

Read Next