नवसारी के देवसर में फिल्म ‘वश’ जैसी वारदात, सपने में आदेश मिलते ही माँ ने की दो बच्चों की हत्या

नवसारी Police  जांच करते हुए

नवसारी, 14 नवंबर (Crimes Of India) । गुजरात के नवसारी जिले के बिलीमोरा के पास स्थित देवसर गाँव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक माँ ने आधी रात को अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाकर उनकी Murder कर दी। यह घटना देवसर के महाराजा अपार्टमेंट में रात लगभग 01 बजे घटित हुई।

बताया जा रहा है कि महिला को आधी रात में एक भयावह सपना आया था। सपने में कथित रूप से उसे “अपने बच्चों को मार डालो” जैसा आदेश मिला। इसी खौफनाक सपने से घबराकर जागी महिला ने पास में सो रहे अपने लगभग 4 और 7 वर्ष के दोनों बच्चों का गला दबा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद महिला ने घर में मौजूद अपने ससुर को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन ससुर समय रहते घर से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। ससुर ने बाहर आकर शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी और अपार्टमेंट के अन्य लोग तुरंत दौड़कर आए। घर के अंदर पहुँचने पर दोनों मासूम बच्चों के शव देखने से लोग स्तब्ध रह गए।

इसी बीच भीड़ जमा होते देख महिला ने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया। Police जब मौके पर पहुँची, तब महिला फांसी लगाकर आत्मMurder करने की कोशिश कर रही थी। Police ने तत्परता दिखाते हुए उसका जीवन बचाया और उसे काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।

बिलीमोरा Police मौके से दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित माँ को Arrested कर उसके खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Police यह भी जांच कर रही है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है या इस भयावह घटना के पीछे काेई और कारण जिम्मेदार है।

—————

(Crimes Of India) / यजुवेंद्र दुबे

Leave a Comment

Read Next