
नवादा, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Bihar में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव की एक महिला की Murder के मामले का Police ने पर्दाफाश कर दिया है। Murder में शामिल महिला की बहु और उसके दो सहयोगियों को Police ने Arrested किया है।
Police के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते बहू अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत सास की Murder कर शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को गांव से दूर पहाड़ पर फेंक दिया था । Police ने कचो देवी सहित दो और लोगों को भी Arrested किया है।
बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से नाराज होकर बहू ने Murder की खौफनाक साजिश रची थी । नवादा के एसपी ने बताया कि एक महिला के गायब होने की सूचना 23 जून को दर्ज कराई गई थी। सूचना में कहा गया था कि 8 जून से ही महिला गायब है।
उन्होंने बताया कि Police ने गया के पहाड़ पर बरामद लाश की पहचान गायब किरण देवी के रूप में कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था। तब से वैज्ञानिक जांच शुरू हो गई थी। वैज्ञानिक जांच में स्पष्ट हो गया कि मृतक की बहू कंचों देवी ने ही घरेलू विवाद के कारण किरण देवी को गया में ले जाकर उसकी Murder अपने दो सहयोगियों की मदद से कर दी थी। इसके बाद Police ने उसे Arrested कर लिया।
—————
(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

