
प्रयागराज, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा चुंगी के समीप मंगलवार को एक युवक की पेट्रोल पम्प पर ईंट से प्रहार कर Murder कर दी गई। Murder से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। हालांकि Police एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर आवागमन शुरू करा दिया है।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुण्डेरामंडी चुंगी के समीप स्थित एक पेट्रोल पम्प पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान ईंट के प्रहार लगने से रावेंद्र उर्फ मुन्नू नामक युवक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए नजदीकी Hospital में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने मुण्डेरा चुंगी के पास लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। इस सूचना पर पहुंची Police टीम ने किसी तरह प्रयागराज-कानपुर मार्ग को चक्का जाम करने वालों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। मृतक राजन पासी के शव का पंचनामा कर Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। परिवार से तहरीर लेकर इस संबंध में Trial दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

